बच्चा चोर के शक में अर्ध विक्षिप्त महिला को मकान के पिलर से बांधा, गोमिया पुलिस ने कराया मुक्त, पुलिस ने महिला के पास से संदिग्ध वस्तुओं को किया बरामद, पुलिस कर रही जांच व कार्रवाई
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया-कथारा मुख्य सड़क मार्ग स्थित छिलकापुल के समीप मेडिको हॉस्पिटल हजारी में सोमवार की देर शाम अस्पताल में भर्ती एक मरीज के बच्चा चोरी करने के शक में अस्पताल प्रबंधन व ग्रामीणों सहित भर्ती मरीज के परिजनों ने एक अर्द्ध विक्षिप्त महिला को मकान के खंभे (पिलर) से बांध दिया। घटना की सूचना पर पहुंची गोमिया थाना पुलिस ने महिला को बंधन से मुक्त कराकर अपने साथ थाने ले गई।
घटना के संबंध में अस्पताल में भर्ती महिला मरीज ज्योति देवी के पति पिंटू कुमार रविदास ने बताया कि वह अपने सवा साल के मासूम बेटे गौरव कुमार को लेकर बाहर में टहल रहे थे। इतने में हॉस्पिटल के पीछे खेतों की ओंर से एक महिला डरावनी भेष बनाकर निकली और अचानक मेरे हाथ से मेरे मासूम बच्चे को छिनने लगी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पहले तो मैं सहम गया, परंतु हो हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीणों सहित अस्पताल प्रबंधन की मदद से महिला को अस्पताल भवन के एक पिलर से बांध दिया। वहीं अस्पताल संचालक प्रवीण कुमार ने गोमिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि उक्त महिला काफी दिनों से अर्द्ध विक्षिप्त अवस्था में क्षेत्र में घूम रही है। रविवार देर शाम जब वह अस्पताल के पास पहुंची और महिला मरीज के पति से बच्चे को छिनने का प्रयास करने लगी तो मौजूद लोगों की भीड़ ने उसे बच्चा चोर कहकर पकड़कर अस्पताल भवन के एक पिलर से बांध दिया। जिसके बाद घंटो तक महिला सभी को गाली गलौज करती रही। सूचनोपरांत पहुंची गोमिया थाना पुलिस ने विक्षिप्त महिला के पास से कुछ संदिग्ध वस्तुओं को भी बरामद किया है तथा लेडी पुलिस बुलाकर उसे बंधन से मुक्त कराकर अपने साथ थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक गोमिया पुलिस द्वारा उक्त अर्ध विक्षिप्त महिला को आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागढ़ स्थित वृद्ध, बुजुर्ग व अनाथों के हित में काम करने वाली संस्था माहेर में पहुंचाने की कवायद की जा रही थी। वहीं पूरे घटनाक्रम के दौरान उक्त अर्ध विक्षिप्त महिला बार-बार खुद को बच्चा चोर कहकर संबोधित कर रही थी।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त मालूम पड़ती है। महिला लगातार गाली गलौज कर रही है बताया कि मौजूद लोगों द्वारा उसे बच्चा चोर बताकर उसको पहले खंभे से बांधा गया, उसके पास से कुछ संदिग्ध वस्तुओं को बरामद किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसीप्रकार हॉस्पिटल संचालक प्रवीण कुमार ने भी बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा उन्हें घटना की सूचना मिली। जिसके बाद मेरे द्वारा हैं गोमिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है।