place Current Pin : 822114
Loading...

बाथानबाड़ी में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

Copied Content : No Earning

location_on Bathanbari access_time 09-Aug-21, 09:21 PM

👁 363 | toll 0



1 3.7 star
Public

राहुल तिवारी, सालानपुर: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आह्वान पर राज्यभर में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। सोमवार पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन एवं सालानपुर पंचायत समिति की ओर से बाथानबाड़ी गाँव विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। आयोजन में मुख्य रूप से पश्चिम बर्दवान जिला सभाधीपति सुभद्रा बाउरी, पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल, बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, दुर्गापुर पूर्व विधानसभा विधायक प्रदीप मजुमदार, अतिरिक्त जिला शासक संदीप टुडू, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं सालानपुर बीडीओ अदीति बसु से संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। कार्यक्रम में सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत आदिवासी समुदाय के माध्यमिक तथा उच्चमध्यमिक के 12 मेघावी छात्र-छात्राओं को एकलव्य योजना के तहत सम्मानित किया गया। वही दर्जनों परिवारों को मंच से जाती प्रमाण-पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों का पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया गया। आयोजन में उपस्थित जिला शासक विभू गोयल ने आदिवासी समुदाय की इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिवासी समाज के मुख्यधारा से जोड़ने और आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा तरह-तरह के सरकारी कार्यक्रम और गैर-सरकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। देश की आजादी में आदिवासी समाज के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आजादी की लड़ाई में बिरसा मुंडा ने बड़ी भूमिका निभाई थी। समाज के मुख्यधारा से कटे होने की वजह से दुनियाभर में आदिवासी लोग आज भी काफी पिछड़े हुए हैं। वही उपस्थित जिला सभाधिपति सुभद्रा बाउरी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता दीदी आदिवासियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जय जोहार योजना से आदिवासियों को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। सरकार की शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच के कारण माध्यमिक में सालानपुर ब्लॉक के राहुल हासदा ने 92.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आदिवासी समाज का नाम रोशन किया है। बाराबानी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि विश्व के लगभग 90 से अधिक देशों मे आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। दुनियाभर में आदिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 37 करोड़ है, जिसमें लगभग 5000 अलग–अलग आदिवासी समुदाय है और इनकी लगभग 7 हजार भाषाएं हैं। इसके बावजूद आदिवासी लोगों को अपना अस्तित्व, संस्कृति और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। मौके पर पंचायत समिति सहसभपति विधुत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह, देंदुआ ग्राम पंचायत प्रधान सिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्तो, पंचायत समिति कर्माध्यक्ष सुशांतो हेम्ब्रम, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय समेत अन्य उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play