टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड इलाके के रानीगंज स्थित हालदार बांध इलाके में शनिदेव भगवान का 50 वी वार्षिक जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मोके पर चंदा जोशी ने कहा कि शनि मंदिर 50 साल पुराना मंदिर है, हर साल इस दिन शनिदेव की पुजा धुभधाम से की जाती है। मगर पिछले दो सालों से कोरोना के कारण सिर्फ पुजा पाठ और यज्ञ किया जा रहा था। हालांकि इस साल कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए कुछ भक्त समागम हुआ।