गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया थाना चौक के समीप पंसारी टोला के समीप रविवार की देर रात दो महिलाएं क्रमशः सरयुलाल पंसारी की पत्नी किरण देवी और मनोज लाल पंसारी की पत्नी सीता देवी को एक मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों महिलाएं घायल हो गई और तत्काल स्थानीय लोगों के मदद से गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल किरण देवी को महिला चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। परिजन देवर सुनील कुमार पंसारी ने बताया कि दोनों महिलाएं टहलती हुई मोती चौक दवा लेने जा रही थी, इसीक्रम में साड़म की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर JH02AA 9746 ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। बताया कि ग्लैमर मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे जो शराब के नशे में धुत हैं। मोटरसाइकिल पर बैठा सहकर्मी मोटरसाइकिल और चालक को छोड़कर फरार हो गया। जबकि मोटरसाइकिल चालक सोमर सोरेन को पकड़कर स्थानीय लोगों ने गोमिया पुलिस को सौप दिया है।