पेटरवार। निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत उलगढा पंचायत स्तिथ चिपुदाग में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं आजसू कार्यकर्ताओं ने मौके पर गोमिया विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच आज पूरा राज्य कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस को मना रहा है. विधायक ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता अदभुत थी. युवाओं के वे मार्गदर्शक थे. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सदैव झारखंड वासियों के दिलों में बसे रहेंगे. झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो को शहादत दिवस पर शत- शत नमन. गोमिया विधायक एवं आजसू कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. पुष्प अर्पित के दौरान प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो, संटू सिंह, सुरेश महतो , कौशर हसमी, भूपेन्द्र महतो, देवेन्द्र महतो , राजू महतो , निरंजन महतो , अवधेश करमाली, लूटन महतो, कोलेश्वर करमाली, कमलकिशोर महतो, दिनेश करमाली सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।