फुसरो नप क्षेत्र अंतर्गत करगली बाजार बंगालीपाड़ा स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी क्लब में शुक्रवार को बरनवाल युवक संघ, फुसरो-बेरमो की बैठक हुई। संघ के संरक्षक प्रदीप भारती, अध्यक्ष चंद्रशेखर बरनवाल व सचिव बिनय कुमार ने गिरिडीह जिला अंतर्गत तिसरी के दो सगे भाई अंशु बरनवाल व चंदन बरनवाल की जघन्य हत्या की निंदा किया। झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन दोनों भाईयों हत्याकांड के दोषियों को फाँसी सजा एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी दिया जाय। यहां संघ के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की।
मौके पर रामचंद्र बरनवाल, बसंत बरनवाल, पियुष बरनवाल, बिट्टू बरनवाल, सतीश बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, पिन्टू बरनवाल मुन्ना बरनवाल, गुड्डु बरनवाल, राजेश बरनवाल, आनंद बरनवाल, प्रवीण बरनवाल, अविनाश बरनवाल, अभिषेक बरनवाल, आशीश बरनवाल, अमित कुमार आदि मौजूद थे।