टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : ईसीएल के मिशन जागरण एन्ड संबंध के तहत ईसीएल ने पूरे कोयलांचल क्षेत्र में पौधा लगाने का प्रण लिया है। इसी मिशन के तहत आज शुक्रवार को ईसीएल के कुनूस्तोरिया एरिया क्षेत्र अंतर्गत बेलबाद ओसीपी के करीब खाली जमीन में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं विधायक हरेराम सिंह ने भी पौधा लगाया। एरिया महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ईसीएल देश आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ईसीएल कोयला उत्पादन करने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। कहा की ईसीएल के मिशन जागरण एंड संबंध के तहत पूरे वर्षा काल में ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कुनूस्तोरिया एरिया क्षेत्र में पौधारोपण किया गया एवं अन्य कई स्थानों पर भी पौधे लगाया जाएंगे। सुरोजित सामल (प्रबंधक बेलबाद कोलियरी), पर्यावरण अधिकारी अभिरूप बसु आदि उपस्थित रहे।