टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,अंडाल: अंडाल बाजार में एक विशालकाय आवारा सांड ने इन दिनों आतंक बरपा कर रखा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को भी इस सांड ने स्थानीय एक युवक पर जानलेवा हमला किया जिसमे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल राजु को इलाज के लिए दुर्गापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सांड को लेकर आतंक पहरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सांड रात-दिन पूरे इलाके में इधर-उधर घूमकर आने जाने वाले लोगों पर हमला करता है। वहीं एक अन्य अधिकारी ने भी कहा कि सांड ने काफी उत्पात मचाया था। सांड को काबु करने के लिए बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया था लेकिन वह बिलकुल पस्त पड़ गया। आशंका की जा रही है कि इंजेक्शन के कारण सांड की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर सच मे सांड की मौत हुई है तो पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा।