टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया थाना छेत्र में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही। इलाके में आए दिन चोरी की छोटी-बड़ी वारदात हो रही है। इस बार जामुड़िया के तपसी अंचल स्थित तपसी गांव में मवेशी चोरों ने आतंक मचा रखा है। इलाके में तकरीबन हर दिन मवेशियों की चोरी होने से तपसी गांव के लोगों के बीच भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन एक महीने से किसी ना किसी ग्रामीण का मवेशी गायब हो रहा है। उन्होंने कहा अधिकतर लोग अपने मवेशियों को चारा खाने के लिए दिन के वक्त खुला छोड़ देते है। मवेशी दिन भर इधर-उधर भटक कर हरे घास खाते है एवं शाम को वापस घर लौट आते है। परंतु मौजूदा समय में अगर कोई मवेशी चारे की तलाश में जंगलों की ओर जाता है तो वहां से लौट कर वापस घर को नहीं आता। अगर एक-दो मवेशी लापता हो तो समझ में आता है परंतु एक महीने के भीतर इलाके के 25 से अधिक मवेशी लापता हो गए है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की साथ ही मवेशी चोर को पकड़ने की गुहार लगाई।