गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत गोमिया लटकुट्टा बस्ती निवासी मो. शाहबाज ने हिंदुजा फाइनेंस लिमिटेड के जेनरल मैनेजर, धनबाद के ब्रांच मैनेजर, रांची के ब्रांच मैनेजर सहित धनबाद के राजेश लायक व बेरमो के दीपक कुमार सिंह के विरुद्ध 24 नवंबर 2018 को एक फर्जी तरीके से नोटिस निर्गत कर 1 लाख 28 हजार 737 रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
शिकायती आवेदन में शाहबाज ने लिखा है कि मैंने आज तक उक्त कंपनी में किसी का गारंटर नहीं बना हूं, न हीं ऐसा किसी कागजात पर हस्ताक्षर किया है। बावजूद इसके उपरोक्त सभी लोग मिलीभगत से फर्जीवाड़ा करके मेरे गाड़ी का कागजात व आधार कार्ड हासिल कर बेरमो के दीपक कुमार सिंह को अशोक लेलैंड ट्रक (JH02AV 1151) फाइनेंस किया और मुझे फर्जी गारंटर बनाया। शाहबाज ने आगे बताया कि हिंदुजा धनबाद के एजेंट राजेश लायक ने बेरमो के दीपक कुमार सिंह से 10 हजार लेकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया, और मेरे गाड़ी का कागजात व आधार कार्ड फर्जी तरीके से हासिल कर अकारण पैसे के लेन देन में मुझे परेशान किया जा रहा है। बताया कि मैं टाटा ट्रक (JH09T 9111) का मालिक हूं जो श्रीराम फाइनेंस फुसरो से फाइनेंस किया गया है। शहबाज ने बताया कि मैं न तो बेरमो के दीपक कुमार सिंह को जानता हूं, न तो कंपनी के एजेंट राजेश लायक को जानता हूं और न हीं कंपनी के जेनरल मैनेजर व दोनों शाखा प्रबंधक से कभी मिला हूं या बात हुई है। शाहबाज ने उपरोक्त सभी लोगों पर फर्जी तरीके से लोगों को धोखा देकर रुपए ठगने का भी आरोप लगाया है। इस बाबत आईईएल थाना में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि सीपी कंप्लेंट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।