बोकारो थर्मल सवांददाता सूरज कुमार सिंह का रिपोर्ट।
बोकारो थर्मल । बोकारो थर्मल स्थित लोहा पुल के समीप गैरमजरूवा एवं गांझुडीह के ग्रामीणों ने गोविंदपुर परियोजना से होने वाले कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा को रोक कर कोयले की ट्रांसपोर्टिंग को पूरी तरह से ठप कर दिया हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि पहले से ही सड़क और लोहा पुल का स्थिति काफी खराब था साथ ही पिछले दिनों भारी बारिश के कारण कोनार डेम का जल स्तर बढ़ने के कारण कोनार डेम का छः फाटक खोलने से कोनार नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया था जिस कारण कोनार नदी पर बने लोहा पुल सड़क कि स्थिति और ज्यादा काफी खराब हो गया हैं। सीसीएल के द्वारा कचड़े डस्ट डाल कर मरम्मती का जो कार्य करवा रहीं हैं। और लोहे पुल के निकासी पर सड़क को संकीर्ण कर दिया गया हैं। जिसके कारण आए दिन घटना दुर्घटना हो रहीं हैं। एक ग्रामीण आज दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने गोविंदपुर परियोजना से होने वाली कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा को रोककर ट्रांसपोर्टिंग को बंद कर दिया था। ग्रामीणों का कहना हैं कि सीसीएल प्रबंधन को पहले भी पत्राचार के माध्यम से सड़क व पुल के खराब स्थिति की जानकारी देते हुए। पुल व सड़क मरम्मती के लिए बोला गया था। मगर बारिश के कारण और ज्यादा स्थिति खराब हो गया हैं। और जब तक सीसीएल के उच्च अधिकारी स्वयं यहां नहीं आते हैं तब तक यह ट्रांसपोर्टिंग का कार्य बंद रहेगा। वहीं आंदोलन स्थल पर सीसीएल गोविंदपुर परियोजना के सुरक्षा इंचार्ज श्याम सुंदर रवानी, सुरक्षा गार्ड में हेड सुरक्षा गार्ड सुभाष लाल साहू, प्रदीप महतो, हेड सिक्योरिटी गार्ड रविंद्र यादव मौजूद हैं। वहीं इस आंदोलन का नेतृत्व आजसू पार्टी नेता कुलदीप प्रजापति, विस्थापित नेता नरेश प्रजापति, सोमनाथ गंझु, परमेश्वर प्रजापति, संतोष प्रजापति, भोला यादव, प्रेम यादव, निर्मल राम, भरत प्रजापति, झब्बू प्रजापति, लखन राम इत्यादि कर रहे है।
वहीं ग्रामीणों द्वारा बंद किए गए कोयला ट्रांसपोर्टिंग को बोकारो थर्मल थाना के एसआई गौतम आनन्द के आश्वासन पर ट्रांसपोर्टिंग चालू होने दिया गया। कल दस बजे परियोजना पदाधिकरी एंव ग्रामिणों के साथ समस्या के समाधान पर वार्ता करने का आश्वासन दिया गया ।