स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा सरकार ने एक अहम् फैसला ली है वैक्सीन की दोनों डोज को लेकर । हरियाणा सरकार ने ऐसे सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है। फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है। राज्य में 18 साल से ऊपर के करीब 4.50 लाख फ्रंटलाइन कर्मचारी है जिसमे स्वास्थ्य, पंचायती राज, सफाईकर्मी, पुलिस, बिजली और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल है। हरियाणा सरकार ने यह फैसला फ्रंटलाइन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए लिया है। इस लिए आप अगर ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं और अबतक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है ,तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है।