रैयत बिस्थापित मोर्चा एनके एरिया समिति की बैठक एनके प्रबंधन के साथ डकरा जीएम कार्यालय के सभागार में हुई।बैठक में मोर्चा ने जामुन दोहर एव जेहली टॉड में भू धंसान समस्या एव बिस्थापितो की लंबित नौकरी,मुआवजा, पुनर्वास,क्षेत्र का चहुमुंखी विकास,रोड सेल रोजगार,शिक्षा, चिकित्सा,सीएसआर योजना को सही ढंग से लागू करने आदि मांगो को जोरदार तरीके से प्रबंधन के समक्ष उठाया गया।इसके बाद मोर्चा की चुरी शाखा की नवगठित पदाधिकारियों का परिचय प्रबंधन से कराया गया और सहयोग की अपील की गई एव चुरी के रैयतों को नौकरी सहित सभी लाभ आर एन्ड आर पॉलिसी के तहत देने की मांग की गई।सभी मांगो पर प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।महाप्रबंधक ने कहा कि चुरी के रैयत को नौकरी जल्द मिले यह प्रयास प्रबंधन पूरी तरह से करने में लगा हुआ है।बैठक में प्रबंधन की ओर से एसओपी भावेश कुमार राठौर
तथा मोर्चा की ओर से केंद्रीय उपाध्यक्ष सह आर एन्ड आर पॉलिसी सदस्य इकबाल हुसैन,केंद्रीय सचिव रामचन्द्र उराँव,केंद्रीय सदस्य रंथू उराँव,जगरनाथ महतो,अमृत भोगता, रामलखन गंझू,राजेश महतो,सुरेश कुमार महतो,पंकज महतो,प्रकाश महतो,बालेश्वर महतो,राकेश महतो,चंदन महतो आदि शामिल थे।