जारंगडीह। खेतको पंचायत के निवासी हमीद अंसारी का पुत्र ईमरान अंसारी सोमवार को दामोदर नदी मे नहाने के क्रम मे अचानक डूब गया था। जिसे काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया । जिसके बाद तुरंत प्रशासन के द्वारा खोजबीन के लिए गोताखोरों को भी लगाया गया। जिसे कि दूसरे दिन भी कोई सफलता नही मिल पाया। तत्पश्चात तीसरे दिन गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद ईमरान अंसारी का मृत शव भंडारीदाह के राजा बेडा़ दामोदर नदी से ढूंढ निकाला । शव मिलने के बाद पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। मौके पर प्रशासन पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। अब बतातें चलें कि लगभग दस वर्षों से कप्तान मेहताब आलम अपने टीम के द्वारा गोताखोर का काम करता आ रहा है । तीसरे दिन सफलता मिल पाया ।वहीं इस संबंध में मेहताब ने बताया की इस बार हमे शव को खोज निकालने मे काफी कठिनाईयों का सामना करना पडा़ ।अगर हमे प्रसाशन एवं समाजिक के द्वारा दो तीन बोट की मुहैया पुर्ती करा दिया जाय । तो हमें बाहर के टीम को मंगवाने कि जरुरत नही पडे़गी। और हमें हमारे साथियों को किसी भी मुस्किल घडी़ मे कार्य करने मे बहुत ही सरल सामना करना पडे़गा।