स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज पीड़िता के परिवार से जाकर मिले। उन्होंने कहा, जो बच्ची के साथ अन्याय हुआ है वह बेहद दुखद है। बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि बच्ची यहां श्मशान घाट में लगे वाटर कूलर से पानी लेने गई थी, जिसके बाद ही उसकी मौत हुई। परिजनों के मुताबिक, श्मशान घाट में मौजूद लोगों ने बच्ची की मौत करंट लगने से होने की बात कही, इसी के बाद जब पुलिस तक बात पहुचंने लगी तो बच्ची का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया।