जारंगडीह। जारंगडीह दक्षिणी पंचायत 16 न0 निवासी पिता सोहराई भुईयां के लगभग 19 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी उर्फ गुड़ी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला हमेशा के लिए समाप्त कर ली। इसकी सूचना परिजनों के द्वारा बोकारो थर्मल थाना को दिया गया। वहीं थाना प्रभारी को सूचना मिलने के उपरांत थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली । तत्पश्चात घर वालों ने बताया कि खुद से एक रूम में बंद कर बक्सा का हाइट पर चढ़कर एक ऊपर रेलिंग लकड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । परिजनों ने कहा कि जब खाना खाने के लिये दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही मिलने पर अगल बगल से सीट एवं दरवाजा तोड़कर देखा तो फंदे में झूलती नजर आई। किसी तरह उतारा गया। तब तक उसकी मृत्यु हो चुका था । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बोकारो थर्मल थाना के केके राय ,वैमून मराण्डी, एसआई देवानंद कुमार, मुखिया सुमंती देवी, मुखिया पति सुदेश भुईयां, राजैन्द्र कुमार सागर, ग्रामीण अन्य मुख्य रुप से मौजुद थे।