स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कश्मीर में बांदीपोरा के चंदाजी में आज सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है। पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों के आत्मसमर्पण के ऑफर को आतंकियों ने ठुकरा दिया।