खलारी - खलारी के समाजसेवी कृष्णा चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंदिर खोले जाने की मांग की है . जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया गया है कि ,जिस तरह व शॉपिंग मॉल होटल रेस्टारेंट बाजार खोलने का इजाजत दे दिए है उसी तरह कुछ शर्तों के साथ श्रद्धालुओ को मन्दिर में पूजा करने का आदेश जारी करे. अब लोग पहले से ज्यादा सतर्क रहने लगे है अपना बचाव भी करते है , मुख्यमंत्री से निवेदन है मंदिर में पूजा पाठ सहित श्रद्धलुओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मन्दिर में प्रेवेश का निर्देश जारी करे.