स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। आशंका जताई जा रही है कि 15 अगस्त को पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक आतंकी ड्रोन हमले को अंजाम देने की फिराक में है।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी जम्मू-कश्मीर में मौलाना आजाद स्टेडियम पर हमले को अंजाम दे सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक 26-27 जून की रात को एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए IED गिराकर जैसा हमला किया गया था, वैसा ही हमला 15 अगस्त को हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से कई बार ड्रोन देखे जा चुके हैं।