स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेरू के उत्तर प्रशांत तट पर शु्क्रवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे बेहद प्राचीन गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया और आए तेज भूकंप में कम से कम 41 लोग घायल हो गए। भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सुल्लाना शहर से आठ किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में आया। भूकंप दक्षिण इक्वाडोर तक महसूस किया गया।