डीएवी कोऑपरेटिव सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल खलारी का 12वीं विज्ञान और वाणिज्य दोनों का परीक्षा फल शानदार रहा। विज्ञान वर्ग में कुल 39 विद्यार्थी शामिल थे जिनमें सबों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4 विद्यार्थी 90% से ऊपर और 24 विद्यार्थियों ने 75% से ऊपर अंक लाए । विज्ञान की छात्रा साक्षी झा 94 .6 % लाकर प्रथम स्थान, प्रीति सिंह 93.6%, अंक लाकर द्वितीय स्थान , तो वहीं कृष्ण कुमार सिंह 90 .6 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहा ।12वीं वाणिज्य में कुल 60 विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें सबों ने प्रथम स्थान पाया। 12वीं वाणिज्य की स्नेहा प्रिया 91.2% अंक लाकर प्रथम स्थान ,चांदनी कुमारी 87.8% अंक लाकर द्वितीय स्थान, तो वहीं आस्था कुमारी 84.2% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही।
विद्यालय के प्राचार्य श्री बी पी राय ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए अनेक शुभकामनाएं दी।