बोकारो। जैक द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा में बोकारो जिले के कुम्हरी पंचायत के छात्र विवेक कुमार दत्ता ने 98.60 प्रतिशत यानी 493 अंक लाकर स्टेट में टॉपर की पोजिशन हासिल किया। कुम्हरी पंचायत के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले विवेक कुमार दत्ता के पिता आशुतोष दत्ता के असामयिक निधन हो चुका है। पिता की मृत्यु के बाद परिवार की स्थिती काफी जर्जर होने के बाद भी विवेक कुमार ने अपना होसला नहीं हारा और लगातार शिक्षा अध्ययन से आज झारखंड बोर्ड मे झारखंड के टॉपर position को हासिल किया है। उसके इस उपलब्धि पर पूरा बोकारो जिला सहित गांव के लोग गौरवांवित है। गुरुजन, परिजन व स्थानीय लोगों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।