स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फर्जी दस्तावेज से भारत में दाखिल हुए सऊदी अरब निवासी भाई-बहन और उनके मददगार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवती अपने भाई को यहां खजुहा कस्बा निवासी एक ड्राइवर की बहन से निकाह कराने लाई थी। पांच अगस्त को होने वाले निकाह के लिए वह लोग नेपाल के रास्ते यहां देश में दाखिल हुए थे। उनके पास से पुलिस ने वीजा, पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद की है। जेल भेजे गए भाई-बहन गत 24 जुलाई को बिंदकी कोतवाली के खजुहा गांव जीशान के घर आ गए थे और तबसे यहीं रह रहे थे।