टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज रानीगंज के राजबाड़ी फुटबाल मैदान मे रानीगंज के टोटो चालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमे रानीगंज टोटो चालक संगठन के अध्यक्ष पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे । इस मौके पर टोटो संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में रानीगंज थाना और रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के साथ शहर के टोटो चालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें रानीगंज मे टोटो के परिचालन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लीए गए थे । आज की बैठक के दौरान शहर के सभी टोटो चालकों को उस बैठक मे लीए गए फैसलों की जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन और स्थानीय टी एम सी नेतृत्व किसी ने भी शहर मे टोटो के परिचालन को बंद करने को नही कहा है । लेकिन कुछ नियम बनाए गए हैं जिससे टोटो चालकों को भी परेशानी ना हो और शहर को भी जाम से निजात मिले । उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इन नियमों के कारण पहले कुछ तकलीफ हो लेकिन बाद मे सबको ही इन नियमों का फायदा होगा ।