स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला व सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद (52 वर्ष) को रणधीर वर्मा चौके के पास बुधवार की सुबह 5 बजे एक ऑटो चालक ने जान-बूझकर टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। न्यायाधीश रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कुछ दिनों पहले मामले के एक आरोपी की जमानत अर्जी खारिज की थी। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यायाधीश की हत्या की गयी है। पुलिस मामले में हत्या या दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करे, इसको लेकर उलझन में है।