पिपरवार क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने की एक सामूहिक बैठक
10 पंचायतों के बेरोजगारों ने शिक्षा,रोजगार,प्रदूषण पर की चर्चा
पिपरवार क्षेत्र में नए ताकतवर संगठन का करेंगे विस्तार
पिपरवार। विस्थापित प्रभावित युवाओं के द्वारा बुधवार को पिपरवार क्षेत्र के कई समस्याओं को लेकर पंचवटी बचरा में एक सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र कुमार वा संचालन कृष्णा यादव एवं सोनू गुप्ता ने संयुक्त रूप की।
इस बैठक में मुख्य रुप से पिपरवार क्षेत्र का विकास,युवाओं का रोजगार, प्रदूषण, शिक्षा, सहित कई समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में युवाओं ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां सी,सी,एल कई वर्ष से काम कर रही है लेकिन आज तक सही तरीके से और सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं दे पा रही हैं। जिससे यहां के विस्थापित प्रभावित युवा बेरोजगार हो चुके हैं और यहां से पलायन करने की स्थिति में है पिपरवार क्षेत्र का सही तरीके से विकास नहीं हो पा रहा है।एक ऐसी व्यवस्था हो जिससे स्थानीय लोगों को स्पेशल प्राइरिटी दिया जाए चाहे ओ रोजगार,शिक्षा,प्रदूषण,कंपनी में काम करने वाले वर्कर के क्षेत्र मे हो सीसीएल यहां से करोड़ों का मुनाफा अर्जित कर रही है पिपरवार क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को सिर्फ छलने और ठगने का काम किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर पर्यावरण को नुकसान किया जा रहा है। हजारों पेड़ काटे जाते है खनन के लिए लेकिन पेड़ लगाए नही जाते इससे हम सारे पिपरवार क्षेत्र के युवा मिलकर बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सीसीएल प्रबंधन को इस पिपरवार क्षेत्र में किए गए कार्यो का सारा हिसाब देना होगा और उचित अनुचित किए गए कार्यों का भरपाई भी करना होगा।इस सामूहिक बैठक में सचिन पासवान, कृष्णा यादव,राहुल राम,फलइंदर कुमार गंजू,संजय गंजू,उमेश राम,अजीत कुमार राम,अनिल नायक,राजू रंजन,प्रदीप राम,संजय गंजू,पंकज कुमार दास,गणेश कुमार गुप्ता,विक्रम कुमार गंजू,नीरज राम,सोनू गुप्ता,नीरज राम,आदर्श विश्वकर्मा,रमेश कुमार गुप्ता,महेंद्र कुमार,जयप्रकाश राम,अमर महतो,विजय महतो,जितेंद्र राम,अन्य युवा उपस्थित है