कथारा सवांददाता पवन कुमार सिंह का रिपोर्ट।
कथारा/ बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा मोड़ मोबाइल टावर बोड़िया बस्ती में बुधवार को लगभग दो बजे के आसपास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिसमें झिरकी गांव निवासी लगभग 30 वर्षीय युवक की मौत हाई टेंसन विद्युत तार की चपेट हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह बुधवार को भी झिड़की निवासी स्वर्गीय किशुन यादव के पुत्र दिनेश यादव अपने मौसी के गांव बोड़िया बस्ती स्थित खेत में धानरोपनी कार्य में लगा था। खेत के ठीक ऊपर से डीवीसी बोकारो थर्मल द्वारा 33 हजार वोल्ट का बिजली का तार सीसीएल के कथारा दो नंबर सब स्टेशन को सप्लाई किया गया है। इसी तार में अचानक से एक आवाज हुई और विधुत प्रवाहित बिजली का तार सिधा खेत में काम कर रहे किसान के उपर जा गिरा, जिससे वह वही मुरछीत होकर गिर पड़ा। उसके साथ खेत में कार्य कर रहे उसके मौसेरे भाई गोपी यादव किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई और शोर मचाया। शोर सुनकर बगल के गांव से सैकड़ों लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे और आनन फानन में घायल किसान को ऑटो की मदद से बोकारो थर्मल डीवीसी अस्पताल ले गया, जहां जांच उपरांत डाॅक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच घटना की जानकारी आसपास फैल गई और देखते ही देखते अस्पताल परिसर में लोगो की भीड़ जमा हो गई। जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
इधर बोकारो थर्मल थाना को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी अस्पताल पहुच शांति व्यवस्था बनाने मे जुट गई। अस्पताल परिसर में ही शव रख कर मुआवजा की मांग की जाने लगी। मृतक अपने पिछे दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। प्रत्यक्षदर्र्शी मृतक के मौसेरे भाई ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय कितना दर्दनाक मंजर था। वह चाह कर भी अपने भाई को नही बचा सका। उसने उसके सामने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बोड़िया बस्ती के झामुमो नेता दशरथ महतो, माले के बालेश्वर गोप, भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, युवा कांग्रेस के विजय यादव, आजसू के मंजूर आलम, बांध मुखिया तुलसी यादव, पंसस गोपाल यादव, बोडिया उत्तरी के पूर्व कामेश्वर महतो, नागेश्वर यादव, संजय यादव, मथूरा सिंह यादव, प्रदीप यादव, जुगनू यादव, अशोक यादव, मोहन यादव आदि दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचकर मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग रख आंदोलन शुरु कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बेरमो बीडीओ मधु कुमारी और बेरमो अंचल अधिकारी के अलावे पुलिस प्रशासन के लोग पहुच चुके थे। समाचार लिखे जाने तक कोई बात आरंभ नही हुई थी। जिस कारण शव रखकर लोग डीवीसी अस्पताल परिसर में ही जमे थे। सुत्र बताते हैं कि घटना स्थल के उपर से गुजरा हुआ 33 हजार वोल्ट का तार इतना जर्जर हो गया कि वह झुल कर अपने स्थान से काफी निचे आ गया है जिस कारण इस तरह की घटना भविष्य में भी हो सकती है।