स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इमरान खान एक बार फिर ‘रेप’ पर दिए अपने बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं। इमरान खान अपने पुराने बयान पर सफाई देते हुए पाकिस्तान में बढ़ रहे रेप के मामलों पर बात की। एक इंटरव्यू के दौरान खान ने कहा कि उन्होंने कभी भी पीड़िताओं को इसके लिए दोषी नहीं ठहराया है। इमरान खान ने कहा कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया था और वह इस तरह के अपराधों के लिए केवल बलात्कारी को ही जिम्मेदार मानते हैं।