राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: कुल्टी थाना के चौरांगी फाड़ी पुलिस ने मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 पर सबनपुर मोड़ के समीप अवैध कोयला लदा हाइवा डम्फर किया जब्त है, वही चालक और खलासी भागने में सफल रहे। कुल्टी पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सबनपुर मोड़ के समीप एक लाइन होटल के सामने से डम्फर को जब्त किया। पुलिस ने मौके से हाइवा डम्फर को जब्त कर चौरांगी फाड़ी ले आई। सूत्रों की माने तो डम्फर में लदा कोयला दमगोड़िया रेलवे साइडिंग का है और पुलिस इस विषय की जांच कर रही है।