खलारी - डीएवी स्कूल खलारी में मना वन मोहत्सव
डीएवी कोऑपरेटिव सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल खलारी में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वन महोत्सव का आयोजन किया गया । यह महोत्सव गायत्री मंत्र और वेद मंत्रों के साथ आरंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री बी पी राय ने पौधरोपण करते हुए कहा कि " वृक्ष प्राणियों के जीवनाधार हैं" । हर दृष्टिकोण से वृक्षों का बहुत महत्व है तत्पश्चात वरिष्ठ शिक्षक श्री कंचन सिंह श्री के बी तिवारी , श्री ए बी पांडे, श्री वी एन मिश्रा तथा श्री सी बी सिंह ने भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय में ऑनलाइन कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें हिंदी अंग्रेजी में भाषण, स्लोगन राइटिंग तथा चित्रकारी प्रमुख हैं।
कक्षा पांचवी से 11वीं तक की लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है-
हिंदी भाषण प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी दशम ए प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पूजा चौहान 11 एकादश तथा 11वीं रीया साव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभांगी द्वादश माही दशम द्वितीय स्थान पूजा चौहान एकादश और निरुपमा दशम तृतीय स्थान खुशी द्वादश और अक्षत केसरी एकादशचलो स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कौशिक प्रधान सप्तम द्वितीय संजीवनी शर्मा अष्टम भी तृतीय शिवांशी द्वितीय संजीवनी शर्मा अष्टम भी तृतीय शिवांशी सप्तम बी ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजगीर पंचम ए, दूसरा स्थान श्री अंश सिन्हा पंचम, तीसरा स्थान ईपील अर्क पंचम।
कार्यक्रम के संचालन में श्रीमती प्रीति महतो, श्रीमती तनुश्री, श्रीमती नीलम ठाकुर, श्रीमती छवि सिंह, श्री कुलदीप शर्मा, श्री दिलीप ठाकुर की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे।