राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कुल्टी थाना के चौरांगी फाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर रामपुर आरटीओ कार्यालय के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल पुलिस की सहायता से एंबुलेंस दवारा इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया।
बता दे कि कुछ दिनों पहले ही मौकाए स्थान पर ही चार पहिया वाहन की चपेट में आने से स्थानीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। स्थानीय लोगो ने कहा कि इस स्थान पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती आ रही हैं, जिसमे कई बार मौत भी हुई है, कई बार यहाँ ट्रफिक की व्यवस्था करने की मांग की गई पर आज तक प्रशासन के द्वरा कोई व्यवस्था नही की गई।