विनय सिंह किंकर
मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के पूर्णडीह गांव में दुगोला कार्यक्रम का आयोजन हुआ.ब्यास विकास तूफानी व रुंजय रसीला के बीच रातभर सुरताल का मुकाबला हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव एव भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पाठक ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से क्षेत्र में भाईचारा एवं एकता का बल मिलता है ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा कार्यक्रम होना जरूरी है परंतु अफसोस है कि आज लोग भूल रहे हैं ऐसे कार्यक्रम से समाज में कटुता समाप्त होती है संगीत कार्यक्रम में श्रोता रात भर झूमते रहे मौके पर रामा पासवान दिलीप कुमार मेहता राजू पाठक बबलू कुमार देवेंद्र भुईया राहुल कुमार मुकेश कुमार मौजूद रहे