स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के कई राज्यों में बारिश व वज्रपात के मामले देखने को मिले हैं। पश्चिम बंगाल में जहां बीते कल जोरदार बारिश देखने को मिली, इस दौरान कई जिलों में वज्रपात के मामले भी देखने को मिले हैं। हालांकि इस बीच किसी के हताहत होने की अबतक कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं यूपी व बिहार में भी मौसम अब बदलने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में 27 जुलाई को बारिश होगी। वहीं बिहार को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है।