गोमिया व पलिहारी गुरुडीह में पेयजल आपूर्ति को लेकर गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो की अध्यक्षता में लगी महा पंचायत रही हंगामेदार, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ी धज्जियां
गोमिया। गोमिया और पलिहारी गुरुडीह में पेयजल की गहराती संकट के मद्देनजर सोमवार को गोमिया बैंक मोड़ स्थित पलिहारी गुरुडीह पंचायत सचिवालय में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो की अध्यक्षता में वॉटसन समिति और आम ग्रामीणों (पेयजल उपभोक्ताओं) की आयोजित बैठक काफी हंगामेदार रही। वहीं लोगों द्वारा इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की परवाह से भी अंजान दिखे।
गोमिया विधायक की मौजूदगी में वर्तमान में गोमिया पेयजलापूर्ति योजना में संचालित वॉटसन समिति के सदस्यों और पेयजल उपभोक्ताओं के बीच तीखे आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
पेयजल उपभोक्ताओं ने बैठक में वॉटसन समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल पाइप लाइन से घरों तक पहुंचने वाला पानी किसी के यहां बहुत धीमा आ रहा है तो किसी के घरों तक पानी पहुंचभी नहीं पा रहा है। ऐसी स्थिति में वह पानी के बिल का भुगतान कैसे करेंगे। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें अपनी जरूरत के लिए दूर-दूर तक पैदल या मोटरसाइकिल से जाकर पानी लाना पड़ रहा है। इसी प्रकार समाजसेवी सुरेंद्र राज ने गोमिया में पानी की समस्या के लिए आईईएल ओरिका कंपनी को भी जिम्मेदार ठहराया। कहा कि आईईएल अगर सीएसआर मद का निर्धारित 2 फीसदी का वहन पारदर्शिता के साथ करती तो भी वैकल्पिक तौर पर पानी की समस्या से निपटा जा सकता था, परंतु कंपनी की स्थानीय आमजन विरोधी नीतियों के कारण पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। बताया कि कई बार कंपनी के साथ लिखित आवेदन और सामूहिक वार्ता भी हुई परंतु सिर्फ आश्वासन ही मिला और वार्ता विफल रही। समाजसेवी सुरेंद्र राज ने गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो से आईईएल कंपनी के जीएम से बात कर बैंक मोड़ से इतर गोमिया बस्ती, कोठीटांड़ तक पानी उपलब्ध कराने की बात कही।
गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया और पलिहारी में पिछले कई दिनों से पेयजल का विकराल संकट बना हुआ है। ऐसे मे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पिछले 2 सालों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया उसके बावजूद भी अधिकारियों ने समस्या का संज्ञान नहीं लिया। बताया कि गोमिया व पलिहारी की पेयजल संकट को दूर करने के लिए कोनार पेयजलापूर्ति योजना को वे विधायक मद से दुरुस्त करेंगे। वहीं आईईएल जीएम से लगातार मिल रहे आश्वासन को पूर्णविराम लगाते हुए। आगामी 3-4 दिनों में पानी की समस्याओं से आर-पार की वार्ता की जाएगी। कहा कि कंपनी द्वारा गोमिया और पलिहारी गुरुडीह में पेयजलापूर्ति की दिशा में ठोस कार्रवाई के लिए अगर आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार करना पड़ेगा तो वे पीछे नहीं रहेंगे। विधायक ने हंगामा कर रहे पेयजल उपभोक्ताओं को शांत कराते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आने वाले 2-3 दिनों के भीतर वैकल्पिक रूप से खराब पड़े बोकारो नदी पेयजल इंटेक टॉवर की साफ सफाई कर नियमित पेयजलापूर्ति का भरोसा दिया।
इस दौरान पेयजल उपभोक्ताओं की वॉटसन समिति के अध्यक्ष ललिता देवी से काफी देर तक नोकझोंक चली। जिसके बाद विधायक डॉ. महतो ने तत्काल आईईएल कंपनी से पलिहारी और गोमिया पंचायत में टैंकर से पानी की सप्लाई करने का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए वहीं, प्रदर्शनकारी लोगों ने गोमिया विधायक से जल्द पेयजल पाइप लाइन को दुरुस्त कराने की भी मांग की।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि बिपिन कुमार, प्रभु स्वर्णकार, प्रदीप तिवारी, उमेश ठाकुर, दुलाल प्रसाद, रोहित यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।