राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सलानपुर पंचायत समिति एंव प्रखंड प्रशासन की पहल से सोमवार सलानपुर पंचायत समिति कार्यालय में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के हाथों ब्लॉक के 55 छात्रों को जाती प्रमाण पत्र दिया गया l बता दे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर 'दवारे दवारे सरकार' केम्प के माध्यम से 11 पंचायत से प्राप्त कुल जाति प्रमाण पत्र आवेदनों में से कुल 4,200 जाति प्रमाण पत्र को मंजूरी दी गई, जिसे पंचायत एंव ब्लॉक के माध्यम से छात्रों को वितरण की जाएगी। कोरोना महामारी के कारण सोमवार प्रत्येक पंचायत के पांच-पांच लोगों को कोरोना नियमों पालन करते हुऐ जाती प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड अधिकारी अदिति बोस, पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
इस संबंध में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि कुल 4200 लोगों को जाति प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिसकी शुरुआत आज से हो गई। ग्राम पंचायत व बीडीओ कार्यालय के माध्यम से सभी को जाती प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आज विरोधी दलों के पसीने छूट रहे होंगे क्यूंकि चुनाव से पहले उनलोगों ने हमारी मुख्यमंत्री पर 'दवारे दवारे सरकार' को लेकर बस चुनावी प्रोपोगेंडा करार दिया था जबकि असलियत सब के सामने है और उसी योजना के माध्यम से आज लोगो को घर बैठे स्वास्थ्य साथी कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सहित अन्य सुविधाएँ प्राप्त हुई है। लोग को दिख रहा है कौन सरकार उनके पक्ष में है।