स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अपना पहला ओलंपिक खेल रहे बॉक्सर आशीष कुमार चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है। आशीष को मेंस मिडलवेट कटेगरी के राउंड आफ 32 मुकाबले में हार मिली। पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में आशीष को चीन के एरबीके तुओहेता से 0-5 से हार झेलनी पड़ी।