स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी में विधानसभा के चुनाव को ले के अभी से बयानबाजी शुरू हो चुकी है। किसका, किससे, कब चुनावी गठबंधन होगा, ये तो कोई नहीं जानता। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टीऔर असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के बीच गठबंधन को लेकर चल रही कयासबाजी पर अब पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पानी फेर दिया है। एआईएमआईएम यूपी के अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है, हमने कभी यह नहीं कहा कि एआईएमआईएम सपा के साथ इस शर्त को लेकर गठबंधन कर सकती है कि सत्ता में आने पर अखिलेश यादव किसी मुस्लिम नेता को उप-मुख्यमंत्री बनाएंगे।