राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: युवा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता एसके राजेश द्वारा आज रविवार बसकटिया गाँव मे 80 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। बता दे कि राजेश जेमारी पंचायत में छोटे व्यवसाय है, उन्होंने कहा कि लोगों का यह कर्तव्य है कि इस कोरोना महामारी में गरीब लोगों की सहायता को आगे आये, हमने देखा है कि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय हमेशा गरीबों के लिए खड़े रहे हैं, इसलिए हमलोगों ने मिल कर यह छोटा सा प्रयास किया है।