स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में सोमवार से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो चलेंगी। दिल्ली सरकार ने जारी आदेश में कहा है कि मेट्रो में सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। आदेश के अनुसार अनलॉक प्रक्रिया तहत के 26 जुलाई सुबह पांच बजे से दिल्ली में मेट्रो पहले की तरह यात्री लेकर चलेंगी। साथ दिल्ली सरकार ने सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स भी खोलने की इजाजत दे दी है। यह सब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे।