खलारी - बृहद टीकाकरण अभियान को लेकर खलारी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के लेखराज नाग के नेतृत्व में 24 जुलाई को लगाए गए टीकाकरण शिविर में कुल 1261 लोगों को टीका लगाया गया. सबसे अधिक डीएवी स्कूल टीकाकरण केंद्र में 326 लोगों को टीका दिया गया, वहीं लपरा में 167, चूरी मध्य में 319, राय में 262 और डकरा अस्पताल में 187 लोगों को कोविडशिल्ड का टीका लगाया गया.