टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, आज रानीगंज के बरदही क्षेत्र के करीब 110 गरीब बच्चों के बीच भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा और फ्रेंड्स क्लब की तरफ से बैग और लेखन सामग्री का वितरण किया गया। इस संदर्भ मे भारत विकास परिषद के सचिव अरुण भरतिया ने कहा कि आज फ्रेंड्स क्लब और स्वेच्छासेवी संगठन प्रयास की तरफ से 110 गरीब बच्चों के बीच बैग और लेखन सामग्री सहित मास्क का भी वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हमेशा मास्क पहनने की सलाह दी गयी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण स्कुल बंद है ऐसे मे प्रयास के सदस्यों द्वारा इस क्षेत्र के बच्चों को हर शाम मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इनकी यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी।