खलारी - खलारी प्रखंड में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग के द्वारा हुटाप पंचायत में चल रहे 2012-13 से 2015-16 के इंदिरा आवास योजना का क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत में चल रहे इंदिरा आवास योजना के 6 लाभुकों का आवास पूर्ण पाया गया .आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों में ,जीतू मुंडा,बसराज गंझू ,बुधवा मुंडा, बिनोद भुइँया, फोटो देवी, जुदेश तिर्की का आवास पूर्ण पाया गया .जिसका मौके पर ही जिओटैग करते हुए अवाससॉफ्ट में पूर्ण किया गया।क्षेत्र भ्रमण में जनसेवक आदित्य नाथ झा, जगलाल गोप, प्रेम यादव एवं महेश मुंडा उपस्थित थे।