स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बेगूसराय जिले के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं 5 में बुधवार रात एक झोपड़ी में आग लगने से लगभग लाख से ऊपर रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाये । अग्नि पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है की अर्जुन दास नामक पड़ोसी जान बूझ कर आग लगा दी है हमारी झोपड़ी में। सूत्रों के मुताबिक खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर राजू कुमार ने बताया है कि उसके पड़ोसी स्व दूलो दास के पुत्र अर्जुन दास ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी है। पीड़ित राजू कुमार ने बताया है कि पिछले 18 जुलाई को अर्जुन दास की बकरी की मौत कीट नाशक दवा मिली फसल खाने से हो गई थी। अर्जुन दास ने उस पर बकरी को मार देने का आरोप लगाया था। इस घटना पर सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई थी। फिर भी अर्जुन दास ने बदले की भावना से बुधवार की रात्रि हमारा झोपड़ी में आग लगा दी। झोपड़ी में लगी आग से लाख के संपत्ति जल कर राख हो गया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।