खलारी - झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से झारखंड कांग्रेस की महिला सदस्यों ने मुलाकात की. इस मुलाकात के क्रम में रांची जिला ग्रामीण की महामंत्री सह कंट्रोल रूम प्रभारी खलारी डकरा निवासी इंदिरा देवी ने भी मुलाकात की. इस मुलाकात के क्रम में इंदिरा देवी ने बताया कि खलारी प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा नदारद है. स्वास्थ्य के नाम पर डकरा अस्पताल है जहां से मरीजों को रांची रेफर कर दिया जाता है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से खलारी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और नर्स बहाल करने की बात को प्रमुखता से रखा. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही खलारी के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों को पदस्थापित किया जाएगा, और समुचित चिकित्सा व्यवस्था बहाल की जाएगी. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी अनादि ब्राम्ह, ग्रामीण अध्यक्ष सुषमा हेंब्रम ललिता मिर्धा अर्चना मिर्धा समेत कई लोग मौजूद थे,