स्वांग। धनबाद और बरकाकाना रेलखंड के अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन के समीप लटकुट्टा बस्ती में आरपीएफ गोमिया के प्रधान आरक्षी बिष्णुकांत कमल के नेतृत्व में अप्रत्याशित घटना को रोकथाम के लिये ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । इस संबंध में प्रधान आरक्षी विष्णु कांत कमल ने बताया कि आला अधिकारी के आदेशनुसार रेलवे में जिस प्रकार से हो रहे अप्रत्याशित घटना को रोकथाम के लिये रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन के समीप बस्तीयों में जागरूकता अभियान चलाया गया। ताकि रेलवे लाइन में किसी भी तरह का क्षति या रेल का कोई नुकशान ना पहुंचाया जाय । वहीं रेल से संबंधित सभी नियमों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस दौरान मुखिया पति दुलाल प्रसाद ने कहा कि रेल के नियमों का पालन करना चाहिए । बेवजह रेल लाइन परिसर में ना जाय यदि कोई कार्य हो भी तो ओवरब्रिज का इस्तेमाल करें। ताकि जान माल की क्षति ना हो। वहीं पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान ने कहा कि रेल से संबंधित नियमों का पालन करें। वहीं जानवर को भी रेल परिसर में जाने से रोकें। वहीं इस जागरुकता अभियान में आरपीएफ के जवान हरेराम कुमार, रामेश्वर राम, राकेश रंजन, रंगलाल मीणा,मुखियापति दुलाल प्रसाद,पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान,समाजसेवी महेंद्र पासवान, वार्ड सदस्य रामनाथ यादव, संजय प्रसाद,कुलदीप पासवान,अनिल यादव उपस्थित थे।