राहुक तिवारी, तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: बाराबनी विधानसभा विधायक बिधान उपाध्याय एंव बाराबनी प्रखंड के तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह द्वरा माध्यमिक परीक्षा में 697 अंक के साथ प्रथम स्थानों कि श्रेणी में रहे सुमन दत्ता के फूलो का गुलदस्ता दे कर सुभकामनाएँ दी एंव मिठाई खिलाया । बता दे कि पश्चिम बर्दवान जिले के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के गौरंडी आरकेएस उच्च माध्यमिक संस्थान के छात्र सुमन दत्ता ने माध्यमिक माध्यमिक परीक्षा में 700 में 697 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे 79 छात्रों में से एक रहे । विधायक ने कहा कि सुमन ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस कोरोना महामारी के बीच चार्टो ज्यादा से ज्यादा परेशानी हुआ है। सुमन के इस परीक्षा परिणाम से क्षेत्र के लोग बहुत खुश है ।