टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : रानीगंज विधानसभा अंतर्गत अंडाल ब्लॉक के दक्षिण खंड ग्राम पंचायत स्थित मधुसूदनपुर कोलियरी एक नंबर इलाके में अन्य जगहों का कचरा इलाके के एक धार्मिक स्थल के पास फेंके जाने को लेकर विगत 15 जुलाई को विवाद हुआ था। हालांकि अंडाल ब्लॉक के वीडियो सुदीप्त विश्वास के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।इस विवाद में दक्षिण खंड ग्राम पंचायत के उपप्रधान अनंत घोष पर दादागिरी का आरोप है। अनंत घोष पर स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज एवं एक पत्रकार का मोबाइल फोन छीन लेने तथा उसके साथ धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगा था जिसकी शिकायत रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी के समक्ष लिखित रूप से की गई थी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उस घटना के बाद उप प्रधान अनंत घोष इलाके में मनरेगा कि कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे है। स्थानीय महिला अंजन कोड़ा ने बताया कि राजनीति लड़ाई के बीच हम गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है। मेरे पति दिव्यांग है ऐसे में घर चलाने की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। हम सब रोज कमाने - खाने वाले इंसान है। एक दिन रोजगार नहीं मिलता है तो दूसरे दिन घर का चूल्हा नहीं जल पाता। मनरेगा का कार्य बंद होने से हम सब समस्याओं के बीच घिर गए है। उन्होंने कहा पार्टी के उच्च प्रतिनिधि को ऐसे मामलों पर कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने खुद पर लगे इल्जाम को खारिज करते हुए कहा कि पंचायत में हर किसी का कार्य किया जा रहा है, कुछ लोग साजिश के तहत मुझ पर इल्जाम लगा रहे है।