विनय सिंह किंकर
मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को महंगा पड़ा. ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों के परिवार के सदस्यों को बुलाकर घंटों पंचायती हुई. पंचायत में दोनों पक्षों ने शादी करने की हामी भर दी. फिर चंद मिनट में ही उमंगा मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के बीच बिना मुहूर्त के ही शादी संपन्न करा दी गई .बता दें कि मदनपुर थाना क्षेत्र के बाबू बांध गांव निवासी ललन रिकियासन की पुत्री रनिया कुमारी गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के पोखरपुर गांव निवासी अवधेश रिकियासन के पुत्र मनोज मांझी से एक वर्ष से प्रेम करती है .गुरुवार को मनोज अपनी प्रेमिका से मिलने बाबू बांध गांव पहुंच गया. इसी बीच ग्रामीणों ने मनोज को पकड़ लिया और बैठा लिया. इसके बाद उसके परिवार के सदस्यों की जानकारी दी गई .उनकी राय ली गई तो दोनों शादी करने की जिद करने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादीउमंगा मंदिर में करा दी.उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में दहेज मुक्त करायी गयी. इस मौके पर वार्ड सदस्य बाबू बांध गांव निवासी मुकेश कुमार राहुल कुमार सिकंदर कुमार विजय रियासत विष्णु कुमार कबूतरी देवी सहित दोनों पक्ष के परिजन मौजूद रहे