स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत की वायुसेना को और मजबूत करने के लिए तीन और राफेल विमान (Rafale fighter jets) बुधवार को भारत की धरती पर आ गए हैं। यह राफेल विमानों की सातवीं खेप है। तीनों राफेल फ्रांस से उड़कर बिना रुके लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचे। इन फाइटर जेट्स को भारतीय वायु सेना की राफेल विमानों की दूसरी स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा। इस खेप के आने के बाद अब भारत के पास 24 राफेल विमान हो गए हैं। राफेल जेट की नई स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयर बेस पर तैनात होगी।