हज़ारी ( गोमिया ) । गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वाँग पुराना माइनर्स निवासी जितेंद कुमार रविदास (31) वर्ष ने मंगलवार की रात्रि को अपने घर के बरामदे में लगे पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर झूल गया। मृतक के पिता ने बताया की उसका बेटा दस पंद्रह वर्षों से मानसिक रोग से ग्रसित था। उसका उपचार रांची स्थित मनोरोग चिकित्सालय से चल रहा था। इधर कुछ दिन से को पुनः उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी, लिहाजा उपचार के लिए आज सुबह रांची ले जाने के लिए तैयारी किया गया था। लेकिन रात को ही उन्होंने फांसी लगा ली। उन्होंने बताया की वे सपरिवार रात को खाना खाने के बाद सो गए। लेकिन मध्य रात को जब वह शौच के लिए उठा तो देखा की जितेंद्र साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ है। घटना की जानकारी तुरंत आस पास के लोगों को दी। इसके साथ ही थाना प्रभारी आशीष खाखा को भी दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद गोमिया थाना एसआई रतन कुमार, भीम राम और प्रवीण होरो सहित अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया गया।
जितेंद्र के पत्नी और तीन बच्चे हैं
मृतक जितेंद्र का मानसिक स्थिति खराब रहने के कारण उसकी पत्नी तंग हो चुकी थी। इसलिए वह अपने छोटे छोटे दो बच्चों को लेकर मायके में चली गई थी। करीब साथ आठ साल से वह मायके में ही रहती है। एक बडी बेटी है जो दादा दादी के साथ यहीं पर रहती है। पुलिस मृतक के पत्नी से संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है।